कहां हैं गौतमबुद्धनगर के जिला आपूर्ति अधिकारी?

राजेश बैरागी।गौतमबुद्धनगर के जिला आपूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह अघोषित रूप से गायब हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बिना बताए अनुपस्थित रहने के कारण जिलाधिकारी मेधा रूपम ने न केवल उनके पुनः ज्वाइन करने पर रोक लगा दी है बल्कि क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को उनके स्थान पर प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी बना दिया गया है।
18 जून 2025 को जनपद गौतमबुद्धनगर में बतौर जिला आपूर्ति अधिकारी नियुक्त हुए अभिनव सिंह की पिछले लगभग डेढ़ माह से कोई खोज खबर नहीं है। जिलापूर्ति कार्यालय के कर्मचारी उनके बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं होते हैं। बताया गया है कि गत 4 अगस्त को दादरी तहसील दिवस में अभिनव सिंह नहीं पहुंचे थे। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने उनकी अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताते हुए उनका स्पष्टीकरण तलब कर लिया था। इस घटनाक्रम के जवाब में अभिनव सिंह ने 15 दिन का चिकित्सकीय अवकाश का पत्र भेज दिया।गत 20 अगस्त को जब अभिनव सिंह अपने कार्यालय पहुंचे तो जिलाधिकारी के आदेश पर उन्हें पुनः ज्वाइन करने से रोक दिया गया। इसके साथ ही क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी स्मृति गौतम को जिला आपूर्ति अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया।सदर उपजिलाधिकारी रहीं पीसीएस अधिकारी चारुल यादव को जिला आपूर्ति विभाग का मुखिया बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि अभिनव सिंह यहां नियुक्ति से पहले अलीगढ़ में इसी पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी राज्य कर विभाग में गौतमबुद्धनगर में तैनात होने के चलते उन्होंने अपनी नियुक्ति यहां करायी थी।इसी दौरान एक ट्रक पान मसाला छोड़ने के मामले में उनकी पत्नी को न केवल यहां से स्थानांतरित कर दिया गया बल्कि उनके विरुद्ध विभागीय जांच भी शुरू हो गई। सूत्रों के अनुसार पत्नी की पैरवी में लगे होने के कारण उनका अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होना मुश्किल हो गया। जिला मुख्यालय (कलेक्ट्रेट) में इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा की गई कठोर कार्रवाई को लेकर अधिकारी कर्मचारियों में चर्चा बनी हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *