राजेश बैरागी।क्या बोनी कपूर और भूटानी बिल्डर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का निर्माण करेंगे? जेवर स्थित निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन की तेज होती तैयारियों के साथ फिल्म सिटी के शिलान्यास की चर्चाओं के बीच न केवल यह सवाल भी पूरी शिद्दत से पूछा जा रहा है बल्कि यह चर्चा भी हवाओं में है कि बोनी कपूर कैंप भूटानी बिल्डर के आगे न बढने पर नये पार्टनर की तलाश शुरू कर सकता है।
आज शनिवार को अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का स्थलीय निरीक्षण कर आगामी दिनों में इसके उद्घाटन की संभावनाओं का खाका खींचा। उन्होंने न केवल हवाई अड्डे के सभी हिस्सों का दौरा किया बल्कि एयरपोर्ट के सभाकक्ष में एयरपोर्ट की निर्माता कंपनी नियाल तथा जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों संग बैठक कर उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री के अचानक आगमन और उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा से नोएडा अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के शीघ्र ही उद्घाटन की संभावनाओं को बल मिला है। हालांकि अभी तक इसके लिए किसी तिथि की घोषणा नहीं की गई है। नोएडा एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 231 एकड़ भूमि पर विकसित की जाने वाली महत्वाकांक्षी फिल्म सिटी के शिलान्यास की चर्चा भी खूब हो रही है। हालांकि पिछले दिनों फिल्म सिटी के कंसेशनायर बोनी कपूर और भूटानी बिल्डर के बीच समन्वय न हो पाने से इसके भविष्य को लेकर तमाम सवाल उठते रहे हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि कंसेशनायर की गतिविधियों को देखते हुए स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर बेहद निराश हैं। सूत्रों की मानें तो बोनी कपूर कैंप जहां इस प्रोजेक्ट को हर हाल में शुरू पूरा करना चाहता है वहीं भूटानी बिल्डर इस प्रोजेक्ट में अपनी जेब से पैसा लगाने को तैयार नहीं है।परियोजना के नियम शर्तों के कारण इस प्रोजेक्ट के कॉमर्शियल हिस्से को पहले बेचने का उसका लक्ष्य नहीं सध पाया है। दरअसल फिल्म सिटी के पहले चरण के निर्माण के लिए कम से कम साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे जबकि आमदनी के लिए आने वाले कई वर्षों तक प्रतीक्षा करनी होगी। कोई भी बिल्डर अपनी जेब से पैसे लगाकर प्रोजेक्ट खड़ा नहीं करता है। बताया गया है कि भूटानी बिल्डर की फिल्म सिटी के प्रति अरुचि को देखते हुए बोनी कपूर कैंप नये पार्टनर को खोजने पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है। ऐसे हालात में हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ फिल्म सिटी के शिलान्यास की संभावना अभी दूर की कौड़ी ही बनी हुई है
अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी:बोनी कपूर नये पार्टनर की तलाश में!









Leave a Reply