राजेश बैरागी।ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान जिम्स के शरीर रचना विभाग को एक निराश्रित महिला का शव चिकित्सा शिक्षा के लिए दान में प्राप्त हुआ है। नोएडा के नलगढ़ा गांव में संचालित ए2जेड नामक अनाथ आश्रम में यह महिला पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से रह रही थी और दो दिन पहले जिम्स में इलाज के लिए दाखिल की गई थी।
उल्लेखनीय है कि राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान जिम्स में चिकित्सा की शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को व्यवहारिक रूप से मानव शरीर की रचना समझाने के लिए दान में मिलने वाले मानव शरीर की बहुत आवश्यकता रहती है।जिम्स के मानव रचना (अनाटोमी डिपार्टमेंट) विभाग में दान से प्राप्त मृत मानव शरीर को रसायन आदि की सहायता से संरक्षित किया जाता है और छात्रों को पढ़ाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। हालांकि सामाजिक,धार्मिक व भावनात्मक कारणों से आज भी मृत देह को दान में प्राप्त करना मेडिकल कॉलेजों के लिए एक चुनौती बना हुआ है।आज मंगलवार को जिम्स को दान में प्राप्त हुई महिला देह श्रीमती रजनी देवी पत्नी स्व बलवंत की है। यह महिला निराश्रित होने के कारण जून 2024 से नलगढ़ा गांव स्थित ए2जेड फाउंडेशन द्वारा संचालित अनाथ आश्रम में रह रही थी। फाउंडेशन के न्यासी अशोक कुमार द्वारा रजनी देवी की मृत्यु होने पर उनके शव को दान स्वरूप जिम्स को सौंप दिया गया। इस अवसर पर जिम्स निदेशक ब्रिगेडियर डॉ राकेश कुमार गुप्ता व छात्रों ने स्वर्गीय रजनी देवी का हार्दिक आभार व्यक्त किया








Leave a Reply