जीडीए:अवस्थापना निधि के चार सौ करोड़ से एलेवेटेड रोड पर इंदिरापुरम और वसुंधरा में स्लिप रोड बनने से लाभान्वित होंगे लाखों लोग 

राजेश बैरागी।गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से एन एच 9 पर पहुंचने वाले एलेवेटेड रोड पर इंदिरापुरम व वसुंधरा में उतरने व चढ़ने के लिए शीघ्र ही स्लिप रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इससे दस लाख लोगों को दिल्ली व गाजियाबाद आवागमन में सुविधा होगी।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के प्रयासों से प्राधिकरण को उत्तर प्रदेश सरकार से शीघ्र ही अवस्थापना निधि से चार सौ करोड़ रुपए मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इनमें से दो सौ करोड़ रुपए से राजनगर एक्सटेंशन से एन एच 9 पर गाजीपुर तक बने एलेवेटेड रोड पर इंदिरापुरम व वसुंधरा में स्लिप रोड बनाए जाएंगे।11 किलोमीटर लंबे इस ऊपरगामी मार्ग पर इंदिरापुरम में उतरने तथा वसुंधरा में चढ़ने के लिए स्लिप रोड की बेहद आवश्यकता अनुभव की जा रही थी। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने इस आवश्यकता पर विशेष ध्यान देते हुए राज्य सरकार को अवस्थापना निधि से धन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा था जिसे स्वीकृति मिल गई है।इसके अलावा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित तीन और महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भी सरकार ने अवस्थापना निधि से धन उपलब्ध कराने को हरी झंडी दे दी है।इसी प्रकार लखनऊ, मुरादाबाद व वाराणसी के विकास प्राधिकरणों को वहां कई जनोपयोगी कार्य कराए जाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें लखनऊ में गोमती नदी के दोनों बंधों पर रोड व फ्लाईओवर बनाने के कार्य शामिल हैं।(

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *