यीडा में राकेश युग शुरू 

राजेश बैरागी।गौतमबुद्धनगर समेत छह जनपदों में फैले यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा को लगभग नौ वर्ष बाद राकेश कुमार सिंह के रूप में आज नया सीईओ मिल गया। उन्होंने आज यीडा मुख्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया और साथ ही मातहत अधिकारियों के साथ प्राधिकरण के कामकाज को लेकर चर्चा भी की। पच्चीस वर्ष पहले अस्तित्व में आए यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा में पिछले लगभग नौ वर्ष से डॉ अरुणवीर सिंह बतौर सीईओ कार्यरत थे।उनका कल 30 जून को सेवा विस्तार का अंतिम दिन था।नये सीईओ राकेश कुमार सिंह जनपद गौतमबुद्धनगर में सदर उपजिलाधिकारी व यीडा में एसीईओ भी रह चुके हैं।कई जनपदों के जिलाधिकारी रहे सिंह को लंबा प्रशासनिक अनुभव है। उनकी छवि ईमानदार और परिश्रमी अधिकारी की है।यीडा अपने विकास के जिस दौर से गुजर रहा है वहां नोएडा ग्रेटर नोएडा से इतर चुनौतियां हैं। इनमें सबसे बड़ी चुनौती लगभग नौ वर्ष सीईओ रहे डॉ अरुणवीर सिंह की कार्यशैली की छाया से निकलने की होगी। दरअसल डॉ अरुणवीर सिंह ने इन वर्षों में क्षेत्र के किसानों और आवंटियों के साथ जो अनौपचारिक संबंध विकसित किए तथा दिनभर अपने कक्ष को सभी के लिए खुला रखा, उससे लोगों का प्राधिकरण के सीईओ के प्रति एक अलग दृष्टिकोण स्थापित हो गया था।नये सीईओ के लिए लोगों के साथ वैसा अनौपचारिक संबंध बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। जहां तक प्राधिकरण क्षेत्र में चल रही महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने का प्रश्न है तो यह राकेश कुमार सिंह के लिए कोई चुनौती नहीं होगी क्योंकि उन्हें कई प्राधिकरणों को मुखिया के तौर पर चलाने का अनुभव है। प्राधिकरण क्षेत्र में दिन-रात सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती चली जा रही अवैध कॉलोनियों और भूमाफियाओं की गतिविधियों पर अंकुश लगाना एक बड़ी चुनौती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि नये सीईओ इस समस्या से कैसे निपटते हैं।(

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *