नेक दृष्टि समाचार नामा (गौतमबुद्धनगर)


गौतमबुद्धनगर के चुनाव न लड़ने वाले अमान्यता प्राप्त 5 राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी
      अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, गौतमबुद्धनगर अतुल कुमार ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के प्राविधानों के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग में पंजीकृत उत्तर प्रदेश राज्य के 119 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा वर्ष 2019 से वर्ष 2024 (06 वर्षों) के मध्य आयोग द्वारा आयोजित निर्वाचनों में एक भी चुनाव नहीं लड़ा है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के क्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० द्वारा भारत निर्वाचन आयोग में पंजीकृत गौतम बुद्ध नगर के 05 अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को “कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय मज़दूर किसान पार्टी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास पार्टी, मदर इंडिया पार्टी, जनक्रांति समाज पार्टी, हिंदुस्तान क्रान्तिकारी दल सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त पांचो अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा वर्ष 2019 से वर्ष 2024 के मध्य (6 वर्षों) के मध्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित निर्वाचनों में एक भी चुनाव नहीं लड़ने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

***************
गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 231 नये भर्ती सिपाहियों को प्रशिक्षण का शुभारंभ
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के कुशल निर्देशन एवं सशक्त नेतृत्व में 231 नवचयनित अभ्यर्थियों (जिसमें 213 पुरुष एवं 18 महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हैं) की जे0टी0सी0 प्रक्रिया का सफल शुभारंभ किया गया है।
प्रशिक्षण की संपूर्ण रूपरेखा इस प्रकार तैयार की गई है, जिससे प्रशिक्षणार्थियों को न केवल पुलिसिंग के तकनीकी और व्यावहारिक पक्षों की गहन जानकारी प्राप्त हो सके, बल्कि उन्हें एक अनुशासित, दक्ष, संवेदनशील एवं उत्तरदायी पुलिसकर्मी के रूप में विकसित किया जा सके।
प्रशिक्षण केंद्र पर अभ्यर्थियों हेतु समुचित आवास, पौष्टिक भोजन, स्वच्छता, मनोरंजन, खेलकूद, डिजिटल कक्षाएं, पुस्तकालय, जिम एवं चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बैरकों में आरामदायक ठहराव, आधुनिक मैस, साफ-सुथरे शौचालय, शुद्ध पेयजल तथा आपातकालीन चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की गई है।
प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों को पुलिसिंग के मूलभूत सिद्धांतों, अनुशासन एवं कार्य व्यवहार से परिचित कराया जा रहा है, आर0टी0सी0 प्रशिक्षण में उन्हें विधिक ज्ञान, तकनीकी दक्षता एवं व्यवहारिक पुलिस कार्यों का आंतरिक एवं बाह्य दोनों प्रकार का प्रशिक्षण अनुभवी, प्रशिक्षित एवं विषय-विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ज्वॉइनिंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (जे0टी0सी0) के कुशल पर्यवेक्षण एवं संचालन हेतु एक सक्षम एवं सुव्यवस्थित टीम का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री रवि शंकर निम को नोडल अधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त श्री हेमंत उपाध्याय प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त किया गया है।(समाचार पटल से)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *