अवैध कॉलोनियों के ढहाने की कार्रवाई का असर
राजेश बैरागी।प्राधिकरणों के क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध कॉलोनी बनाने के विरुद्ध चलाए जाने वाले तोड़फोड़ अभियानों का उद्देश्य क्या रहता है?हाल ही में एक गांव के बाहर बन रही बड़ी बड़ी अवैध कॉलोनियों में से एक को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित वर्क सर्किल की टीम ने अच्छी तरह तहस नहस किया। प्राधिकरण की ओर से इस संबंध में प्रैस नोट जारी किया गया और करोड़ों रुपए की भूमि मुक्त कराने के दावे किए गए। अवैध कॉलोनी निर्माता भारी नुक्सान से परेशान थे। उन्हें सिस्टम से चलने के लिए पहले कई बार चेताया गया था परंतु उन्होंने ध्यान नहीं दिया। अब कोई रास्ता नहीं बचा। उन्होंने सीधे संबंधित वर्क सर्किल के वरिष्ठ प्रबंधक से संपर्क साधा। वरिष्ठ प्रबंधक ने उन्हें उलाहना दिया कि इतना नुक्सान कराने के बाद होश आया है। आखिरकार थोड़ी मान-मनौव्वल के बाद बात बन गई। अवैध कॉलोनी निर्माता ने बताया कि पांच लाख रुपए में संबंध पटरी पर आ गए हैं। मैंने पूछा आगे क्या? उसने कहा,-अब कोई डर नहीं,बस मंथली जाया करेगी।(
Leave a Reply