अतिक्रमण और अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जैसे नकारात्मक कार्य अभी नहीं करेंगे यीडा के नये सीईओ 

राजेश बैरागी।अतिक्रमण, अवैध कब्जों और अवैध कॉलोनाइजर्स से जूझ रहे यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा के नये सीईओ राकेश कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा है कि वे अभी इन सब पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। दरअसल आज सोमवार को उनसे पूछा गया था कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्राधिकरण के अधिसूचित और कहीं कहीं अधिग्रहित भूमि पर भी भूमाफियाओं तथा अवैध कॉलोनाइजर्स द्वारा अवैध कॉलोनियों का जाल फैला दिया गया है जिनसे निपटने की क्या योजना है।
उल्लेखनीय है कि यमुना प्राधिकरण अपने अधिसूचित क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के मकड़जाल से बुरी तरह प्रभावित है। अवैध कॉलोनाइजर्स द्वारा निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट, प्रस्तावित फिल्म सिटी के निकट, बुद्धा सर्किट के पास तथा टप्पल में यमुना एक्सप्रेस-वे के पास प्राइम लोकेशन पर भूखंड खरीदने के सोशल मीडिया पर आकर्षक विज्ञापन खुलेआम दिये जा रहे हैं।लोग भ्रमित होकर अपनी मेहनत की कमाई ऐसी अवैध कॉलोनियों में लगा भी रहे हैं।वर्तमान मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह के कार्यभार संभालने से पहले प्रत्येक गुरुवार को प्राधिकरण द्वारा ऐसी अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए बाकायदा सेवानिवृत्त डीएसपी तथा पूर्व सैनिकों की नियुक्ति करने तथा उन्हें गाड़ी आदि संसाधनों से सुसज्जित करने की भी तैयारी की गई थी। प्राधिकरण द्वारा पहले कई बार ऐसी कॉलोनियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई अमल में भी लाई गई है। परंतु नये मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अभी ऐसी कार्रवाई करने से इंकार किया है। उनके इस इंकार के पीछे संभवतः उनके समक्ष प्राधिकरण के अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की प्राथमिकता हो सकती है परंतु इससे अवैध कॉलोनियां विकसित करने वाले लोगों के हौंसले बुलंद हो सकते हैं। इससे प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र का सुनियोजित विकास प्रभावित हो सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *