राजेश बैरागी।नोएडा के सेक्टर 151ए में लगभग 114 एकड़ भूमि पर पिछले चार वर्ष से बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स का निर्माण ठेकेदार की वजह से रुक गया है। हालांकि इसके लिए निर्धारित भूमि में से 22 हजार वर्ग मीटर भूमि अभी भी प्राधिकरण अधिग्रहित नहीं कर पाया है। फिलहाल प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम ने स्थल निरीक्षण के बाद ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के साथ उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
नोएडा प्राधिकरण की कई अन्य महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की भांति सेक्टर 151ए में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स का निर्माण कार्य ठेकेदार की वजह से लेट लतीफी का शिकार हो गया है। बताया गया है कि गोल्फ कोर्स का निर्माण कर रहे ठेकेदार के द्वारा इसके साथ साथ की अन्य ठेकों में हिस्सा लेने से वह दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया है। प्राधिकरण के उपमहाप्रबंधक सिविल विजय रावल ने बताया कि ठेकेदार कश्यपि इंफ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड को कई बार चेतावनी देने के बावजूद वह काम पूरा करने के लिए तैयार नहीं है। उसके द्वारा प्राधिकरण से शेष भूमि पर कब्जा उपलब्ध कराने का बहाना बना कर निरंतर निर्माण कार्य लटकाया जा रहा है जबकि कब्जा प्राप्त लगभग सौ एकड़ भूमि पर प्रस्तावित निर्माण कार्य ही पूरा नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सेक्टर 151ए में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय गोल्फ कोर्स 114 एकड़ भूमि पर विकसित किया जा रहा है।इसमें 94.369 एकड़ में गोल्फ एरिया, 6.895 एकड़ में क्लब और पार्किंग एरिया, 7.910 एकड़ में ड्राइविंग रेंज एरिया, 4.702 एकड़ में एनटी लाइन एरिया, 9.289 एकड़ में हेलीपोर्ट और 4.614 एकड़ में हेलीपोर्ट एप्रोच रोड एरिया बनाया जा रहा है। इसपर 140 करोड़ रुपए खर्च होंगे। निर्माण में देरी के कारण परियोजना की लागत में 11 करोड़ रुपए की वृद्धि भी हो चुकी है। यह गोल्फ कोर्स अब तक सदस्यता ले चुके लगभग एक हजार लोगों की सदस्यता राशि से बनाया जा रहा है। हालांकि प्राधिकरण गोल्फ कोर्स के लिए निर्धारित भूमि में से 2.2 हेक्टेयर भूमि अभी तक किसानों से हासिल नहीं कर सका है।(
Leave a Reply