राजेश बैरागी।वर्षों की मेहनत के बाद स्वच्छता सर्वेक्षण में 350 रैंकिंग से पहले 11वें स्थान पर और अब गोल्डन सिटी अवार्ड जीतने वाले नोएडा प्राधिकरण को यह अवार्ड दिलाने वाली टीम के मुखिया और उनके नायब को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के हाथों से यह अवार्ड लेना नसीब नहीं हुआ।ऐन मौके पर प्रकट हुए एक दूसरे विभाग के मंत्री ने अवार्ड लेकर इस अहम मौके के वास्तविक हकदारों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
बीते कल राष्ट्रपति भवन में बहुत खास मौका था। राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के विजेताओं को स्वयं राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया। नोएडा प्राधिकरण को स्वच्छता सर्वेक्षण लीग के 11 और कुल 23 प्रतियोगियों में चुना गया था। नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम के मुखिया महाप्रबंधक एस पी सिंह, ओएसडी इंदु प्रकाश,वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल,आर के शर्मा के साथ साथ वो सभी सैकड़ों सफाई कर्मी भी इस अवार्ड के हकदार थे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम,अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री, वंदना त्रिपाठी, सतीश पाल आदि शीर्ष अधिकारियों के कुशल निर्देशन में नोएडा को गोल्डन सिटी अवार्ड के लिए चुना गया। सम्मान समारोह में प्राधिकरण से मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम, एसीईओ संजय खत्री व महाप्रबंधक स्वास्थ्य एस पी सिंह को आमंत्रित किया गया था। राष्ट्रपति महोदया को इन्हीं लोगों के हाथों में ट्रॉफी सौंपनी थी। परंतु किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।उसी समय उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा भी किसी अन्य पुरस्कार के लिए वहां मौजूद थे। बिल्ली के भाग्य से छींका टूटा। मंत्री ए के शर्मा को नोएडा प्राधिकरण को मिलने वाले पुरस्कार को लेने का भी मौका लग गया। इसका परिणाम यह निकला कि महाप्रबंधक स्वास्थ्य एस पी सिंह का राष्ट्रपति से पुरुस्कार लेने के लिए मंच पर उपस्थित होने का सपना धराशाई हो गया। बताया गया है कि इस खास मौके के लिए एस पी सिंह ने बाकायदा सूट सिलवाया था।वो बहुत उत्साहित भी थे और यह उनका हक भी था परंतु नसीब नहीं था। यहां अपने समय की चर्चित फिल्म ‘प्रेम रोग’ का वह गीत साकार हो गया- भंवरे ने खिलाया फूल फूल को ले गया राजकुंवर।’हालांकि आज गुरूवार को आयोजित समारोह में प्राधिकरण के सीईओ ने उनकी मेहनत की भूरी भूरी प्रशंसा की
नोएडा प्राधिकरण को मिला स्वच्छता सर्वेक्षण में गोल्डन सिटी अवार्ड:भंवरे ने खिलाया फूल फूल को ले गया राजकुंवर

Leave a Reply