क्रिकेट स्टेडियम की अडचन दूर करने को जीडीए उपाध्यक्ष ने तेज की कवायद
देश की राजधानी दिल्ली सीमा से लगे गाजियाबाद में बीसीसीआई के सहयोग से प्रस्तावित अंतरास्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में आ रही अडचनों को दूर करने की दिशा में मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा निर्देशों के क्रम में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के द्वारा समीक्षा की गई। बैठक के दौरान प्राधिकरण उपाध्यक्ष को अवगत कराया गया कि प्रथम चरण में प्राधिकरण के द्वारा 33 एकड भूमि बीसीसीआई को उपलब्ध करायी गई थीं, इसमें अभी तक पूरी भूमि का बैनामा नहीं हो पाया है। यहां ये उल्लेखनीय है कि हाल में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा गाजियाबाद आगमन के दौरान इंदिरपुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण तेज करने के निर्देश दिए गये थे।
रेड मॉल संपत्ति के क्रय हेतु दो अग्रणी फर्मों का प्रस्तुतीकरण
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा रेड मॉल (खसरा संख्या 352, 353, 354, 355, 358, 371, 372) के अधिग्रहण-संबंधी प्रक्रिया के तहत आज शनिवार को दो प्रतिष्ठित फर्मों—एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड एवं साक्षी फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड—ने अपनी-अपनी विस्तारपूर्वक प्रस्तुतियाँ दीं। प्रस्तुतिकरण के माध्यम से दोनों संस्थाओं ने रेड मॉल की संपत्ति क्रय करने के प्रस्ताव, अनुमानित लागत एवं परियोजना-पुनरुद्धार की रूपरेखा पेश की। जीडीए की मूल्यांकन समिति प्रस्तुत प्रस्तावों का तुलनात्मक विश्लेषण कर यह निर्धारित करेगी कि किस फर्म का प्रस्ताव प्राधिकरण के हित में अधिक लाभकारी है।
NCLT में उल्लेखनीय सफलता
रेड मॉल प्रकरण से जुड़े वित्तीय विवाद में जीडीए ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT), नई दिल्ली की पीठ-द्वारा 22 जनवरी 2025 को पारित आदेश के माध्यम से निर्णायक जीत हासिल की है।(केस संख्या: IA-3686/2022 IN IB CP (IB)-652 (PB)/2019)निर्णय के तहत जीडीए को फाइनेंशियल क्रेडिटर का दर्जा प्राप्त हुआ।परिणामस्वरूप प्राधिकरण को ₹ 2,17,18,66,407 (दो सौ सत्रह करोड़ अट्ठारह लाख छियासठ हज़ार चार सौ सात) की वसूली का वैधानिक अधिकार प्राप्त हुआ, जो 28 फ़रवरी 2022 तक बकाया राशि है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स स्वयं इस मामले की निगरानी करते रहे हैं।(समाचार पटल से)
Leave a Reply