मुख्य सचिव ने देखा एमएमएलपी की दावेदार कंपनियों का प्रस्तुतीकरण
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आज गुरूवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंच कर सेक्टर कप्पा टू में प्रस्तावित मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क के लिए दावेदारी करने वाली तीनों कंपनियों का प्रस्तुतीकरण देखा।174 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस पार्क की योजना में तीन कंपनियों, सुपर हैंडलर्स प्रा. लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड और इंपेजर(Empezar) लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड ने आवेदन किए हैं। मुख्य सचिव ने बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में इन तीनों कंपनियों का प्रस्तुतिकरण देखा। इस पर अंतिम निर्णय मुख्य सचिव और नोएडा -ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लिया जाएगा। बृहस्पतिवार को प्रस्तुतिकरण के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम, यीडा के सीईओ आरके सिंह, गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह, एसीईओ सुमित यादव, यीडा के ओएसडी शैलेन्द्र कुमार भाटिया, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएन प्लानिंग लीनू सहगल समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। करीब 174 एकड़ एरिया के भूखंड पर लॉजिस्टिक पार्क विकसित होने से 1200 करोड़ रुपये से अधिक निवेश और 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही उद्योगों के लिए माल ढुलाई आसान हो जाएगी।
कांवड़ियों के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस करेगी खास इंतजाम
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार कमिश्नरेट पुलिस कांवड़ियों को सुरक्षा एवं सुविधाएं देने के लिए कमर कस रही है। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और प्राधिकरणों के सहयोग से पुलिस द्वारा कांवड़ियों के सुरक्षित आवागमन, चिकित्सा व्यवस्था तथा सड़कों की मरम्मत के साथ साथ सड़कों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कर रही है। इसके लिए बाकायदा अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्रा के नेतृत्व में अधिकारियों को आज विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
‘रन फाॅर ग्रीन गाजियाबाद’ मैराथन “ग्रीनाथाॅन” का 27 जुलाई को जीडीए करेगा आयोजन
प्रदेश सरकार के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार उठाए जा रहे कदमों के बीच पर्यावरण के प्रति लोगों मे जागरूकता लाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण 27 जुलाई को मैराथन का आयोजन करेगा। 28 जुलाई को चूंकि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस है, इसको ध्यान मे रखते हुए एक दिन पहले मैराथन ‘ ग्रीनाथाॅन ‘ की थींम ” रन फाॅर ग्रीन गाजियाबाद ” रखा गया है। इस मैराथन से प्रत्येक उम्र के लोग जुडे सकें इसके लिए इसे चार अलग श्रेणियों में रखा गया है, अर्थात 21.1 किलो मीटर,10 किलो मीटर, 5 और 3 किलो मीटर फन रन। इस मैराथन की शुरुआत सिटी फारेस्ट से की जाएगी, एलीवेटेड रोड होते हुए मार्ग तय किया गया है। इस दिवस पर हिंडन नदी के किनारे वृक्ष भी लगाए जाएंगे। मैराथन में हिस्सा लेने वालों को टी शर्ट,मैडल तथा सार्टिफिकेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स ने बताया कि पिछले कुछ समय में एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या बढ रही हैै। ऐसे में महसूस किया कि समय की सबसे बडी़ आवश्यकता पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की है,इसी का देखते हुए प्राधिकरण के द्वारा मैराथन के आयोजन का निर्णय लिया गया है,ताकि समाज के हर वर्ग की इसमें भागेदारी सुनिश्चित हो सकें। (समाचार पटल से)
Leave a Reply