नेक दृष्टि समाचार नामा (गौतमबुद्धनगर/गाजियाबाद)


-अज्ञात साइबर ठगों द्वारा नोएडा प्राधिकरण के जल उपभोक्ताओं को फर्जी एप के जरिए ठगने की साज़िश रचने का मामला प्रकाश में आया है।जल विभाग द्वारा इस संबंध में उपभोक्ताओं को सचेत करते हुए साइबर थाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।जल विभाग के महाप्रबंधक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि साइबर ठगों द्वारा प्राधिकरण के जल उपभोक्ताओं को पिछले महीने का जल भुगतान बकाया भुगतान न करने पर रात्रि 9:30 बजे से जल आपूर्ति बंद करने के संदेश भेजने तथा इससे बचने के लिए किसी देवेश जोशी के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहा जा रहा है। साइबर ठगों द्वारा एक फाइल भी उपभोक्ताओं को भेजकर उसपर क्लिक कर भुगतान करने को कहा जा रहा है।जल विभाग ने मामला संज्ञान में आते ही उपभोक्ताओं के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए ठगों के विरुद्ध साइबर थाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

-नोएडा प्राधिकरण द्वारा व्यवसायिक बिल्डर भूखंड योजना एक व दो को आगामी 30 जुलाई तक बढ़ा दिया है। पहले यह योजना 8 जुलाई तक घोषित की गई थी। इच्छुक निविदाकार पुनरीक्षित नेटवर्थ आदि के साथ 28 जुलाई तक अग्रिम धनराशि जमा कर योजना में भाग ले सकते हैं।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे तोड़फोड़ अभियान के तहत आज सोमवार को लोनी के कई गांवों की भूमि पर बुलडोजर चलाकर 70-80 भूखंडों पर किये गये निर्माण को ध्वस्त किया गया। पिछले दो महीनों में जीडीए द्वारा लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर व गाजियाबाद विस्तार क्षेत्र में बुलडोजर कार्रवाई से करोड़ों रुपए की भूमि से अवैध निर्माण तथा अतिक्रमण हटाया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गाजियाबाद आगमन पर गरीब एवं असहाय लोगों के लिए उत्सव भवनों के निर्माण और शहर के चौराहों/जंक्शनों की सुंदरता को बढाने के उद्देश्य से दिए गए निर्देशों के क्रम में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और वास्तुकला परिषद के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस साझेदारी के अंतर्गत पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,जिसमें उत्सव भवनों की डिजाइन एवं गाजियाबाद के चौराहों/जंक्शनों की सुंदरता बढाने के लिए प्रतियोगिताओें का आयोजन किया जाएगा।(समाचार पटल से)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *