राजेश बैरागी।अन्य बहुत से खेलों की भांति इस खेल एम एफ एन से भी मैं परिचित नहीं हूं जिसका 17 वां संस्करण कल 2 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस खेल के आयोजक और प्रवर्तकों में फिल्म अभिनेता जैकी श्राफ की पत्नी आयशा श्राफ,बेटा टाइगर श्रॉफ व बेटी कृष्णा श्राफ हैं। उन्होंने 2019 द मैट्रिक्स फाइट नाइट नाम से एक कंपनी बनाकर भारतीय पेशेवर मिश्रित मार्शल आर्ट को प्रमोट करने का काम शुरू किया। ग्रेटर नोएडा में पहली बार परंतु इस प्रकार का यह 17 वां आयोजन है जिसमें कल कुल 13 मुकाबले होंगे।आज इस संबंध में सूरजपुर ग्रेटर नोएडा स्थित होटल क्राउन प्लाजा में आयोजित एक कार्यक्रम में कल आयोजित होने वाले मुकाबलों के प्रतियोगियों के साथ उनके और इस खेल के प्रशंसकों ने सीधा संवाद कर उनकी तैयारियों के बारे में सवाल जवाब किए। बताया गया है कि यह खेल अपने प्रतिद्वंद्वी पर विजय पाने के लिए सभी प्रकार की मार्शल आर्ट्स के उपयोग की इजाजत देता है। मुकाबले के दौरान खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल तक हो जाते हैं। मुकाबलों को लेकर जारी किए गए पत्रक में यह नहीं बताया गया है कि जीतने वाले प्रतियोगियों को किस प्रकार पुरस्कृत किया जाएगा। मैं यह जानना चाहता था कि इस खेल में अभी तक कितने भारतीय युवा बतौर खिलाड़ी शामिल हैं और इस खेल का टर्न ओवर कितना है परंतु आयशा श्राफ से वन टू वन वार्ता करने का अवसर नहीं मिला। यदि आप इन सवालों को गैरजरूरी मानते हैं तो यह अवश्य जान लेना चाहिए कि इस प्रकार के अजीबोगरीब खेलों को भारत में आसानी से शुरू किया जा सकता है और सफल भी हो सकते हैं बशर्ते कि उसके प्रवर्तकों में कम से कम एक सेलिब्रिटी जरुर हो। और इस सच्चाई से कैसे बचा जा सकता है कि हर खेल के पीछे मुख्य तत्व पैसा ही है।(
ग्रेटर नोएडा में कल पहली बार मैट्रिक्स फाइट नाइट 17 के रोमांचक मुकाबले

Leave a Reply