राजेश बैरागी।क्या पिछले कुछ समय से ठंडे बस्ते में समझे जा रहे पत्रकार पंकज पराशर मामले का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ रहा है? पहले पंकज पराशर के समाचार पोर्टल में सक्रिय रहे और अब एक समाचार चैनल के एच आर हेड के तौर पर कार्यरत ललित पंडित की गिरफ्तारी से उन लोगों पर एक बार फिर पुलिस कार्रवाई की तलवार लटक रही है जो रवि काना गैंग से जुड़े रहे हैं परंतु मामला ठंडा पड़ने से सुकून अनुभव कर रहे थे।
गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस ने दो दिन पहले ललित पंडित नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसपर पुलिस तंत्र (सीसीटीएनएस) का अवैध रूप से लॉगिन पासवर्ड हासिल करने और उसका दुरुपयोग करने का अभियोग दर्ज किया गया है।उसे यह लॉगिन पासवर्ड उपलब्ध कराने वाले एक पुलिसकर्मी को अलीगढ़ के खैर थाने से गिरफ्तार किया गया है। यह पुलिसकर्मी पहले गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस में तैनात रहा है।ललित पंडित पहले ट्राइसिटी टुडे पोर्टल से जुड़ा रहा था।उसे पंकज पराशर का निकट संबंधी बताया गया है। पंकज पराशर पर कार्रवाई होने तथा ट्राइसिटी टुडे पोर्टल बैन होने के बाद ललित पंडित एक अन्य समाचार चैनल न्यूज इंडिया 24×7 में एच आर हेड बन गया। यह चैनल शैलेन्द्र उर्फ शीलू शर्मा का बताया जाता है जो ग्रेटर नोएडा में दो वर्ष पहले बाबा बागेश्वर धाम फेम धीरेन्द्र शास्त्री की कथा कराने से चर्चा में आए थे।उस कथा आयोजन में जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह की भी महती भूमिका थी जबकि ललित पंडित कथा के पास आदि जारी करने जैसा महत्वपूर्ण कार्य देख रहा था। हालांकि अभी तक यह जानकारी उजागर नहीं हुई है कि ललित पंडित और एक पुलिसकर्मी की दो दिन पहले हुई गिरफ्तारी को पंकज पराशर मामले से कनेक्ट किया गया है अथवा नहीं परंतु इस समूचे प्रकरण में किसी पुलिसकर्मी की यह पहली गिरफ्तारी है।इसके साथ ही पंकज पराशर और उसके कुछ साथियों की गिरफ्तारी और पुलिस द्वारा उनपर दर्ज मामलों में चार्जशीट आदि दाखिल करने की प्रक्रिया के चलते मामला ठंडा समझ रहे उन लोगों की दिल की धड़कन एक बार फिर तेज होने लगी हैं जो किसी भी रूप में रवि काना गैंग और इस मामले से जुड़े रहे हैं।(
Leave a Reply