राजेश बैरागी।यमुना प्राधिकरण में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की वास्तविक स्थिति जानने के लिए इन्वेस्ट यूपी की टीम अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी के नेतृत्व में यीडा कार्यालय पहुंची।यीडा अधिकारियों संग दो घंटे चली बैठक में इन्वेस्ट यूपी से स्वीकृत प्रस्तावों पर प्राधिकरण द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह ने बताया कि आज सोमवार को इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी के नेतृत्व में एक टीम यीडा मुख्यालय पहुंची। श्री चौधरी और उनकी टीम द्वारा प्राधिकरण अधिकारियों से यीडा क्षेत्र में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाइयों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। दरअसल हाल ही में इन्वेस्ट यूपी द्वारा यीडा को यीडा क्षेत्र में औद्योगिक इकाइ स्थापित करने के लिए इच्छुक 57 कंपनियों के निवेश प्रस्ताव स्वीकृत कर भेजे गए हैं। इनमें से कुल 13 कंपनियों को प्राधिकरण ने भूमि आवंटित करने पर सहमति जताई है। इनमें से तीन कंपनियों को भूमि आवंटित कर भी दी गई है।शेष कंपनियों को भूमि उपलब्ध होने पर आवंटित की जाएगी। दरअसल इन्वेस्ट यूपी उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण संस्था है जो निवेश प्रोत्साहन एवं रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह संस्था सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में अपने निवेश मित्र नियुक्त करती है जो औद्योगिक निवेशकों और प्राधिकरणों के बीच सेतु का काम करते हैं।इसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी कुंभ मेले की व्यवस्था से चर्चा में आए आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद हैं। उन्हीं के निर्देश पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी यीडा, ग्रेटर नोएडा व नोएडा प्राधिकरणों में निवेश प्रस्तावों की समीक्षा के लिए आए हुए हैं। आज बैठक में प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नागेंद्र सिंह व कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र भाटिया व शैलेन्द्र कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक स्मिता सिंह सहित कई अधिकारी शामिल रहे
इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी ने यीडा से पूछा इंडस्ट्री का हाल

Leave a Reply