राजेश बैरागी।मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी ने एक विशेष पहल करते हुए शहर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया है।50 सफाई कर्मियों से लैस यह टीम समूचे ग्रेटर नोएडा में कहीं पर भी अवैध रूप से कूड़ा पड़ा होने पर तत्काल वहां पहुंचकर न केवल कूड़ा उठाएगी बल्कि अवैध रूप से कूड़ा फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी करेगी।कल 5 अगस्त को सुबह 9 बजे से यह टीम काम करना शुरू कर देगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़े कूड़ा उत्पादकों की इधर उधर चोरी से कूड़ा फेंकने की हरकतों पर लगाम लगाने की पुख्ता तैयारी कर ली है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी के निर्देश पर 50 सफाई कर्मियों की दस क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई हैं जो ईस्ट से वेस्ट तक कहीं भी कूड़ा पड़ा होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचेंगी।इन टीमों को 10 ट्रैक्टर ट्राली और 5 जेसीबी मशीनों से सुसज्जित किया गया है।महाप्रबंधक स्वास्थ्य आर के भारती के नेतृत्व में काम करने वाली क्यूआरटी के संचालन व निगरानी के लिए एक वरिष्ठ प्रबंधक, एक प्रबंधक, एक सहायक प्रबंधक व पांच सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक टीम के साथ दो सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की गई है।क्यूआरटी का रिस्पांस समय आधा से एक घंटा रखा गया है।टीम के सदस्यों को ट्रैक्टर ट्राली नंबर वाली जैकेट पहनाई जाएगी तथा उनकी जीपीएस लोकेशन के लिए प्राधिकरण मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष भी तैयार किया जा रहा है।इस समूची व्यवस्था की कमान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री लक्ष्मी वी एस को सौंपी गई है। यह व्यवस्था कल 5 अगस्त को सुबह 9 बजे से काम शुरू कर देगी। हालांकि आज ही इस टीम ने ट्रायल के दौरान अवैध रूप से कूड़ा फेंकने जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर जब्त कर लिया । उसपर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बताया गया है कि फिलहाल क्यूआरटी को दो माह के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया जाएगा। अपेक्षित लाभ मिलने पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा। क्यूआरटी पर दो माह में 55 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।(
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बनाई 50 सफाई कर्मियों की क्विक रिस्पांस टीम, अवैध रूप से कूड़ा फेंकने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Leave a Reply