राजेश बैरागी।गाजियाबाद शहर को हरा भरा सुंदर शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण आगामी 27 जुलाई को 21 किलोमीटर की ग्रीनाथॉन आयोजित करने जा रहा है। इस आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीन खंडों में प्रतियोगी दौड़ भी कराई जाएंगी तथा हिंडन के किनारे व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाएगा।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि शहर को हरा भरा, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की जिम्मेदारी प्राधिकरण की है परंतु यह बहुउद्देशीय कार्य शहरवासियों के सहयोग के बगैर नहीं किया जा सकता है। शहरवासियों की सहभागिता और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से प्राधिकरण आगामी 27 जुलाई को ग्रीनाथॉन का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन 27 जुलाई की सुबह 5 बजे से राजनगर एक्सटेंशन स्थित सिटी फॉरेस्ट पर होगा। सबसे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत जुंबा और भांगड़ा होगा। साढ़े पांच बजे से 21 किलोमीटर की ‘रन फॉर ग्रीन गाजियाबाद’ शुरू होगी। लोगों को इस दौड़ के प्रति आकर्षित करने तथा भावनात्मक रूप से जोड़ने के लिए इस दौड़ को ‘एक पेड़ एक दौड़ मां के नाम’ से संबोधित किया गया है। इसके बाद दस किलोमीटर, पांच किलोमीटर और तीन किलोमीटर की तीन प्रतियोगी दौड़ कराई जाएंगी। तत्पश्चात हिंडन नदी के किनारे व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाएगा।
‘रन फाॅर ग्रीन गाजियाबाद’ “ग्रीनाथाॅन” में एक रंग की टी शर्ट में नजर आएंगे प्रतिभागी
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि चूकि 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस है, इसको ध्यान मे रखते हुए आयोजित होने वाली ‘ ग्रीनाथाॅन ‘ की थींम ” रन फाॅर ग्रीन गाजियाबाद के मद्देनजर ही टी- शर्ट के कलर और लोगो को अंतिम रूप दिया गया है। इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए लोगों में जबरदस्त तरीके से उत्साह है । प्राधिकरण द्वारा मैराथन में हिस्सा लेने के लिए आनलाइन आवेदन की व्यवस्था दी गई है । मैराथन में हिस्सा लेने वालों को टी शर्ट,मैडल तथा सार्टिफिकेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। मैराथन में विजेताओं को नगद धनराशि से भी सम्मानित किया जाएगा, 21.1 किलो मीटर मैराथन में विजेता महिला एवं पुरुषों को 21 हजार की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ साथ प्रथम रनर को 11 हजार एवं द्वितीय रनर को 5100 रूपए एवं 10 किलो मीटर की मैराथन में विजेता महिला एवं पुरुषों को 11 हजार एवं प्रथम रनर को 5100 और द्वितीय रनर को 3100 एवं 5 किलो मीटर की मैराथन में विजेता महिला एवं पुरुषों को 5100 तथा प्रथम रनर को 3100 और द्वितीय रनर को 2100 नगद धनराशि से सम्मानित किया जाएगा।श्री अतुल वत्स ने बताया कि दिल्ली के निकट होने तथा शहर में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए वृक्षारोपण और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना आवश्यक है
जीडीए 27 जुलाई को आयोजित करेगा ‘रन फॉर ग्रीन गाजियाबाद’ और ‘एक पेड़ एक दौड़ मां के नाम’ 21 किलोमीटर की ग्रीनाथॉन

Leave a Reply