जनपद गौतमबुद्धनगर में भी पहुंचा बिहार विशेष पुनरीक्षण अभियान

राजेश बैरागी।राष्ट्रीय चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाताओं की सटीक पहचान के लिए चलाए रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान के दायरे में जनपद गौतमबुद्धनगर भी आ गया है। जिला प्रशासन ने यहां रोजगार आदि के सिलसिले में रह रहे बिहार निवासियों को निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन या ऑफलाइन इस अभियान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया है।
कहावत है कि बिहार के निवासी और आलू सभी स्थानों पर पाए जाते हैं।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर अतुल कुमार ने बिहार राज्य के मूल निवासी जो गौतम बुद्ध नगर में अस्थाई रूप से निवास कर रहे हैं, को जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 24 जून. 2025 की स्थिति में कुल 7,89,89,844 मतदाताओं में से अब तक 6,99,92,926 मतदाताओं (88.65%) से गणना प्रपत्र प्राप्त किए जा चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग की दिनांक 16.07.2025 के प्रेस विज्ञप्ति के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में केवल 6.85% (54,07,483) मतदाता शेष हैं, जिनसे अगले 9 दिनों के भीतर, यानी 25 जुलाई, 2025 तक, गणना प्रपत्र प्राप्त किए जाने है। संभव है कि इनमें से कई मतदाता अस्थाई रूप से बिहार के बाहर गये हुए है, जो ऑनलाइन माध्यम अथवा परिवार के सदस्यों के सहयोग से गणना प्रपत्र भर सकते है। अब तक 6,47,24,300 (81.96%) प्रपत्र अपलोड भी किए जा चुके है। प्रारूप निर्वाचक नामावली 01 अगस्त, 2025 को प्रकाशित की जाएगी और दावा-आपत्ति की अवधि 01 अगस्त, 2025 से 01 सितंबर, 2025 तक निर्धारित है।
बिहार से बाहर अस्थाई रूप से बाहर मतदाता भी अपने मोबाइल फोन, वेबसाइट https://voters.cci.gov.in अथवा ECINET App के माध्यम से ऑनलाइन गणना प्रपत्र स्वयं भर सकते हैं। इसके अलावा वे प्री-फिल्ड फॉर्म डाउनलोड कर हस्ताक्षरित प्रति को व्हाट्सएप, ई-मेल या अन्य माध्यम से BLO तक भेज सकते हैं, या परिवार के सदस्य के माध्यम से BLO को प्रेषित कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *