राजेश बैरागी।प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर और बिल्डर आशीष भूटानी ने आज यमुना प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर नये मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह के साथ पहली मुलाकात की।बंद कमरे में लगभग दो घंटे चली बैठक के बाद बाहर निकले दोनों पक्षों ने प्रस्तावित फिल्म सिटी के भूमिपूजन अथवा निर्माण को लेकर कोई खुलासा नहीं किया।
शाम लगभग साढ़े तीन बजे यीडा मुख्यालय पहुंचे बेव्यू फिल्म सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन बोनी कपूर और सहयोगी आशीष भूटानी,अलीराम चेटली, राजीव अरोड़ा ने नये सीईओ राकेश कुमार सिंह के साथ मुलाकात की। इससे पहले सीईओ श्री सिंह ने प्राधिकरण के मातहत अधिकारियों से फिल्म सिटी के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की थी। बोनी कपूर व आशीष भूटानी समेत बेव्यू के पदाधिकारियों के साथ सीईओ ने दो घंटे से अधिक समय तक बैठक की। बैठक में प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह,ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया व शैलेन्द्र कुमार सिंह भी शामिल रहे।बैठक से बाहर निकले बोनी कपूर ने बातचीत करते हुए फिल्म सिटी के शिलान्यास अथवा निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर पत्ते नहीं खोले। उन्होंने फिल्मों की तर्ज पर सस्पेंस बरकरार रखते हुए बस इतना कहा कि शीघ्र ही वो फिर यमुना प्राधिकरण आएंगे।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 27 जून को कंशेसनायर एग्रीमेंट होने के बावजूद एक वर्ष बीत जाने पर भी इस महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत नहीं हो पाई है। निवर्तमान सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह के जाने के बाद आज बोनी कपूर आदि लोगों के नये सीईओ से मिलने आने से फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर फिर एक बार चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि न तो बोनी कपूर और न यमुना प्राधिकरण से ही इस संबंध में कोई बात उजागर न होने से फिल्म सिटी के भविष्य को लेकर संशय बरकरार रहा
बोनी कपूर और आशीष भूटानी ने की नये सीईओ से पहली मुलाकात, फिल्म सिटी के भूमिपूजन पर संशय बरकरार

Leave a Reply