किसानों के घर घेर से गरीबों को अपना घर देने तक के प्रस्तावों पर लगी मुहर,27 जून को फिर होगी पूरक बोर्ड बैठक
राजेश बैरागी।यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बोर्ड की 85 वीं बैठक में अब तक भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के भूमि शिफ्टिंग,लीज बैक और आबादी की भूमि को अधिग्रहण से मुक्त करने के प्रस्तावों पर सैद्धांतिक सहमति तो बन गई परंतु अंतिम निर्णय आगामी 27 जून को होने वाली इसी बोर्ड बैठक की पूरक बैठक में लिया जाएगा। इसके साथ ही श्रमिकों व दुर्बल आयवर्ग के लोगों के लिए 30 वर्गमीटर के 4288 भूखंड की योजना लाने, सेक्टरों में सस्ती व सुलभ चिकित्सा सुविधा के लिए तीस शय्या अस्पताल खोलने तथा यमुना एक्सप्रेस-वे के साथ गोल्फ कोर्स जैसी सुविधाएं विकसित करने के प्रस्तावों को पास कर दिया गया।
आज यीडा मुख्यालय में हुई 85वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण अध्यक्ष व प्रमुख सचिव उद्योग आलोक कुमार ने की। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने बोर्ड के समक्ष 54 प्रस्तावों का कार्यवृत्त पेश किया। लगभग तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में सभी प्रस्तावों पर विचार विमर्श के बाद लगभग 50 प्रस्तावों को स्वीकृत कर दिया गया। इनमें सबसे महत्वपूर्ण प्रस्तावों में एक अब तक भूमि अधिग्रहण से प्रभावित प्राधिकरण क्षेत्र के सभी किसानों की आबादी छोड़ने, शिफ्टिंग, लीज बैक आदि समस्याओं को दूर करने की सैद्धांतिक सहमति बन गई। हालांकि इसके लिए आगामी 27 जून को इसी बोर्ड बैठक की एक पूरक बैठक फिर होगी। दरअसल मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह की पहल पर किसानों के घर और घेर(पशु पालन आदि के लिए घर के अतिरिक्त स्थान)को अधिग्रहण से मुक्त रखने के लिए सैटेलाइट इमेज और भौतिक सत्यापन में कुछ रियायत देने पर विचार किया जा रहा है। इसी प्रकार प्राधिकरण क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों, पूर्व व सेवारत सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं तथा दिव्यांग लोगों की आवासीय आवश्यकता को पूरा करने के लिए तीस वर्गमीटर के 4288 भूखंडों की योजना लाने को भी अनुमति प्रदान कर दी गई। प्राधिकरण द्वारा विकसित सेक्टरों में सस्ती सुलभ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 14 फैमिली वेलफेयर तथा हेल्थ सेंटर खोलने के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया गया। बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा,अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नागेंद्र प्रसाद व कपिल सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply