राजेश बैरागी।बुधवार को एक दिलचस्प घटनाक्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ऐमनाबद गांव स्थित अधिग्रहित 8900 वर्गमीटर भूमि अवैध कब्जे से मुक्त हो गयी। प्राधिकरण के भय से पहले तो भूमि पर अवैध कब्जा जमाकर आर एम सी प्लांट आदि लगाकर बैठे भूमाफिया ने खुद अपना कब्जा हटा लिया। बाद में प्राधिकरण के दस्ते ने बुलडोजर चलाकर पूरी तरह भूमि कब्जा मुक्त करा ली।
गांव बिसरख ऐमनाबद के खसरा संख्या 225 की लगभग नौ हजार वर्गमीटर भूमि वर्षों से चले आ रहे अवैध कब्जे से आज बुधवार को मुक्त हो गयी। इस भूमि पर एक चर्चित भूमाफिया ने आर एम सी प्लांट आदि लगाकर कब्जा किया हुआ था। उक्त भूमाफिया को सत्तारूढ़ पार्टी के एक बड़े नेता का वरदहस्त बताया जाता है।सूत्रों के अनुसार प्राधिकरण ने अपनी अधिग्रहित इस भूमि को कब्जा मुक्त कराने की योजना तैयार की थी। संभवतः यह जानकारी भूमि पर अवैध कब्जा जमाए भूमाफिया को मिल गई थी।माना जा रहा है कि प्राधिकरण के कठोर रुख को देखते हुए सत्तारूढ़ पार्टी के संरक्षण दाता नेता ने भी इस मामले में अपने हाथ पीछे खींच लिए।इसी कारण प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते के पहुंचने से पहले ही उक्त भूमि से अधिकांश अवैध कब्जा हटाया जा चुका था। शाम को वर्क सर्किल -3 के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश निम के नेतृत्व में पहुंची टीम ने जेसीबी आदि से शेष अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया।
उल्लेखनीय है कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी द्वारा प्राधिकरण की अधिसूचित और अधिग्रहित भूमि पर अवैध कब्जा या अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश मातहत अधिकारियों को दिए गए हैं। उनके निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुमित यादव व विशेष कार्याधिकारी गुंजा सिंह द्वारा प्राधिकरण की भूमि को अभियान चलाकर अवैध कब्जों से मुक्त कराया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा के ऐमनाबद गांव में 8900 वर्गमीटर भूमि अवैध कब्जे से मुक्त

Leave a Reply