यमुना सिटी में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के शिलान्यास का रास्ता साफ, अनुबंध के अनुसार होगा निर्माण 

-राजेश बैरागी-
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र के सेक्टर 22 डी में 231 एकड़ भूमि पर बनने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के शिलान्यास की घड़ी निकट आ गई है। पिछले तीन दिनों की मैराथन बैठकों के बाद तैयार हुए पहले चरण के निर्माण के ले आउट प्लान को स्वीकृत करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के चेयरमैन बोनी कपूर को सौंप दिया।माना जा रहा है कि आगामी 27 जून से पहले फिल्म सिटी का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही तमाम अटकलों पर आज विराम लग गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने आज शाम यीडा मुख्यालय पर फिल्म निर्माता बोनी कपूर को प्रस्तावित फिल्म सिटी के पहले चरण के निर्माण हेतु नक्शे को स्वीकृत करने के बाद सौंप दिया। बताया गया है कि अनुबंध के अनुसार पहले चरण में फिल्म स्टूडियो, फिल्म इंस्टीट्यूट और फिक्स सेट्स का निर्माण किया जाएगा। फिल्म सिटी कुल 231 एकड़ भूमि पर तीन चरणों में विकसित होगी। प्रथम चरण में 90 एकड़ भूमि पर किए जाने वाले निर्माण का नक्शा पास किया गया है। इसमें 54 एकड़ भूमि पर उपरोक्त निर्माण होंगे जबकि 26 एकड़ भूमि पर हरित क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसपर फिलहाल 900 करोड़ रुपए खर्च होंगे और इसके निर्माण में 18 महीने का समय निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण के नक्शे को भी वन ए,वन बी तथा वन सी भागों में बांटा गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 27 जून को यीडा तथा बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए अनुबंध के अनुसार फिल्म सिटी का निर्माण एक वर्ष में शुरू किया जाना है। आगामी 27 जून तक निर्माण शुरू न होने पर निर्माता कंपनी पर भारी जुर्माना लगना तय था। इस बीच भूटानी बिल्डर द्वारा फिल्म सिटी की भूमि पर व्यवसायिक भूखंड बेचने की बातें हवा में तैरने लगीं।इन बातों की पुष्टि लगभग एक पखवाड़ा पूर्व निर्माता कंपनी द्वारा प्रस्तुत ले आउट प्लान से भी हुई जिसमें तीनों चरणों के प्लान को एक साथ प्रस्तुत किया गया और उसमें ग्रीन एरिया को खंडित तौर पर दर्शाया गया था। प्राधिकरण ने उस ले आउट प्लान को खारिज कर दिया था।आज स्वीकृत ले आउट प्लान को पिछले तीन दिनों की मैराथन बैठक के बाद तैयार किया गया।इन बैठकों में स्वयं मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह और बोनी कपूर शामिल रहे।(नेक दृष्टि)(ऐसे ही अन्य समाचारों/आलेख के लिए हमारी वेबसाइट www.nekdristi.com देखें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *