26 जून को शाम 5 बजे होगा फिल्म सिटी का भूमि पूजन!
राजेश बैरागी।यमुना सिटी के सेक्टर 21 में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के निर्माण के लिए अनुबंध के ठीक एक वर्ष पूरा होने के दिन भूमि पूजन का मुहूर्त आ गया है। आगामी 26 जून को शाम 5 बजे फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी बिल्डर की संयुक्त कंपनी बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्धारित स्थल पर भूमि पूजन करने की घोषणा की गई है।
231 एकड़ भूमि पर विकसित की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के निर्माण की शुरुआत होने की लंबे समय से की जा रही प्रतीक्षा अब समाप्त हो सकती है। बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के एक मुख्य अधिकारी राजीव अरोड़ा ने बताया कि आगामी 26 जून को शाम 5 बजे फिल्म सिटी की आधारशिला रखी जाएगी। आधारशिला किसके हाथों रखी जाएगी, इस संबंध में अभी कुछ नहीं बताया गया है। उल्लेखनीय है कि लगभग दस हजार करोड़ रुपए की इस परियोजना में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं रुचि ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में मुंबई समेत दूसरे क्षेत्रों से आगे खड़ा करने के इच्छुक मुख्यमंत्री द्वारा समय-समय पर इस परियोजना के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। पहले के सी बोकाड़िया,अक्षय कुमार,टी सिरीज जैसे फिल्म उद्योग की हस्तियों को इस फिल्म सिटी को बनाने के लिए आमंत्रित किया गया था। परियोजना की शर्तों में भी बदलाव किया गया। अंततः बोनी कपूर और भूटानी बिल्डर के हाथ बाजी लगी और पिछले वर्ष 27 जून को यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा तथा बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के बीच कंशेसनायर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुए।तब चार महीने में फिल्म सिटी का निर्माण शुरू करने की घोषणा की गई थी परंतु साल बीतते बीतते भी निर्माण शुरू होने के आसार नजर नहीं आ रहे थे
Leave a Reply