बोनी कपूर 26 जून को मिलेंगे मुख्यमंत्री से तो शिलान्यास करेगा कौन?
राजेश बैरागी।यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा के सेक्टर 21 में 231 एकड़ भूमि पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म सिटी विकसित करने की कहानी फिल्मी के साथ साथ तिलस्मी होती जा रही है।दो दिन पहले खबरनवीसों को खुद फोन कर 26 जून को शिलान्यास करने की ब्रेकिंग न्यूज देने वाले निर्माता कंपनी के जिम्मेदार पदाधिकारी आज तय तिथि से दो दिन पहले इस मुद्दे पर मुंह चुराते दिखाई दिए। उधर यह पक्की खबर आ रही है कि ठीक उसी दिन शाम के समय फिल्म सिटी निर्माता कंपनी के चेयरमैन बोनी कपूर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करेंगे। तो यह प्रश्न उठ खड़ा हुआ है कि बोनी कपूर की अनुपस्थिति में फिल्म सिटी का शिलान्यास कौन करेगा?
एक वर्ष पहले यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा के साथ फिल्म सिटी निर्माण के लिए कंशेशनायर एग्रीमेंट करने वाली बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में क्या कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है? सूत्रों की मानें तो कंपनी के एक हिस्सेदार भूटानी बिल्डर की फिल्म सिटी निर्माण से अधिक रुचि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए आवंटित 231 एकड़ भूमि में व्यवसायिक उपयोग के लिए निर्धारित 75 एकड़ भूमि को बेचने में है। परंतु तमाम प्रयासों के बावजूद भूटानी बिल्डर इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए मनमाफिक मानचित्र स्वीकृत कराने में सफल नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि मंसूबों पर पानी फिरने के कारण भूटानी बिल्डर फिल्म सिटी निर्माण में पैसा लगाने को तैयार नहीं है जबकि बोनी कपूर फिल्म सिटी को निर्धारित तरीके से ही बनाना चाहते हैं। इस टकराव के चलते फिल्म सिटी के शिलान्यास को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है।दो दिन पहले कंपनी के निदेशक राजीव अरोड़ा ने स्वयं मीडिया को फोन कर बिग ब्रेकिंग की तर्ज पर 26 जून को शिलान्यास की सूचना दी थी। आज यह सूचना इस सूचना के सामने झूठी पड़ने लगी जिसके अनुसार बोनी कपूर 26 जून को शाम 7 बजे लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। शिलान्यास का समय शाम 5 बजे बताया गया था। बोनी कपूर की अनुपस्थिति में शिलान्यास कैसे हो सकता है। इस बीच जहां सोशल मीडिया पर फिल्म सिटी के शिलान्यास का आमंत्रण पत्र वायरल भी होने लगा वहीं यीडा के अधिकारियों ने ऐसी किसी जानकारी होने से ही इंकार कर दिया। इस समूचे प्रकरण में दिलचस्प सवाल यह है कि क्या फिल्म सिटी का शिलान्यास या निर्माण होगा कि नहीं। बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रोजेक्ट कंपनी में वास्तव में क्या खिचड़ी पक रही है? यदि यह कंपनी एक वर्ष बीतने पर भी फिल्म सिटी का निर्माण कार्य शुरू नहीं करती है तो मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का भविष्य क्या होगा?इन सब प्रश्नों के जवाब भविष्य के गर्भ में पल रहे हैं परंतु इतना तय है कि शिलान्यास को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।(
Leave a Reply