नोएडा प्राधिकरण:

सभी सर्फेस पार्किंग के लिए होगा एक ठेकेदार,एप से संचालित होगी पार्किंग 

राजेश बैरागी।नोएडा प्राधिकरण समूचे शहर में चल रही सर्फेस पार्किंग को टेंडर के जरिए एक ही ठेकेदार को देने और पार्किंग का संचालन एक एप के माध्यम से कराने की योजना बना रहा है। इससे शहर की पार्किंग व्यवस्था में एकरूपता लाने के साथ साथ पार्किंग की समस्याओं को एक ही ठेकेदार के साथ मिलकर दूर कराने की योजना पर विचार किया जा रहा है।
प्राधिकरण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर की पार्किंग व्यवस्था को एक ही ठेकेदार को सौंपने की योजना पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली समेत दूसरे महानगरों में पार्किंग व्यवस्था का अध्ययन कराया जाएगा। तत्पश्चात पार्किंग के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त बड़ी कंपनियों को समूचे शहर की पार्किंग व्यवस्था संभालने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार प्राधिकरण शहर की पार्किंग व्यवस्था को संभालने के लिए नियुक्त छोटे छोटे ठेकेदारों की लापरवाही, संसाधनों की कमी तथा ज्यादा आमदनी के लिए निर्धारित स्थलों के अतिरिक्त भी पार्किंग शुल्क वसूलने की समस्याओं से आजिज आ चुका है।
उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा नोएडा शहर में वाहनों को उचित स्थान पर खड़ा करने के लिए दर्जनों स्थानों पर दो दो वर्षों के लिए पार्किंग के ठेके देता है। टेंडर के माध्यम से दिए जाने वाले इन पार्किंग ठेकों में हमेशा धांधली होती है। कभी ठेकेदार प्राधिकरण को शुल्क नहीं चुकाता है तो कभी उसके द्वारा मनमाना पार्किंग शुल्क वसूलने तथा निर्धारित से अधिक स्थान पर पार्किंग कराने, ठेकेदार के स्टाफ द्वारा अच्छा व्यवहार न करने जैसी शिकायतें आती रहती हैं।हाल ही में एक पार्किंग ठेकेदार को प्राधिकरण का शुल्क न चुकाने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम के निर्देश पर काली सूची में भी डाला गया है।यह प्राधिकरण के संबंधित विभाग की मोटी अवैध आमदनी का भी स्रोत बना रहता है।गत वर्षों में अखिलेश यादव सरकार के एक चहेते पुलिस अधिकारी ने प्राधिकरण में तैनाती के दौरान पार्किंग को अवैध आमदनी के मामले में उद्योग के स्तर तक पहुंचा दिया था। नामचीन कंपनी को पूरे शहर की पार्किंग व्यवस्था सौंपने से किसी भी स्थान पर पार्किंग को लेकर होने वाली समस्याओं के लिए अलग-अलग ठेकेदारों को तलब करने की समस्या से बचा जा सकेगा।एप के माध्यम से पार्किंग व्यवस्था संचालन से निगरानी किया जाना भी सरल होगा।प्राधिकरण के महाप्रबंधक एस पी सिंह ने एक ही ठेकेदार को पार्किंग व्यवस्था सौंपने की योजना पर प्राधिकरण द्वारा विचार किए जाने की पुष्टि की है।(

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *